हर रात नया मर्द: 1 या 2 नहीं बल्कि 8 शादीशुदा पुरुषों के साथ मनाती सुहागरात फिर कहती- मैं दूसरी...
punjabkesari.in Sunday, Aug 03, 2025 - 12:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क। नागपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक महिला ने एक-दो नहीं, बल्कि आठ शादीशुदा पुरुषों को अपने प्रेम जाल में फंसाकर उनसे शादी की और फिर ब्लैकमेल करके करोड़ों रुपये लूटे। यह महिला अब अपने नौवें पति की तलाश में थी तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
खुद को तलाकशुदा बताकर फंसाती थी
इस महिला की पहचान समीरा फातिमा के रूप में हुई है जो खुद एक स्कूल टीचर रह चुकी है। वह सोशल मीडिया पर विवाहित पुरुषों को टारगेट करती थी। उनसे सहानुभूति पाने के लिए खुद को तलाकशुदा बताती और कहती, "मुझे सहारा दो, मैं दूसरी पत्नी बनकर रहूंगी।" इसी बहाने वह शादी करती लेकिन एक महीने के भीतर ही झगड़ा करके ब्लैकमेलिंग शुरू कर देती।
पुलिस को शक है कि वह पिछले 15 सालों से इस तरह की धोखाधड़ी कर रही थी। उसने एक संगठित गिरोह के साथ मिलकर यह साजिश रची थी।
यह भी पढ़ें: बड़ा हादसा: नहर में गिरी श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो, 11 लोगों की दर्दनाक मौत से मचा कोहराम
करोड़ों की ठगी, झूठी प्रेगनेंसी का नाटक
शुरुआती सबूतों के मुताबिक फातिमा ने एक पीड़ित से 50 लाख रुपये और दूसरे से 15 लाख रुपये ठगे हैं। शादी के बाद वह अपने पतियों को अलग-अलग बहानों से ब्लैकमेल कर पैसे वसूलती थी। चौंकाने वाली बात यह है कि जब भी पुलिस उसे पकड़ने के करीब पहुंचती वह झूठी प्रेगनेंसी का दावा करके बच निकलती थी।
आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ी
काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने 29 जुलाई को नागपुर की एक चाय की दुकान से उसे गिरफ्तार कर लिया। नागपुर पुलिस ने समीरा फातिमा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उसके पूरे नेटवर्क की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को उम्मीद है कि इस मामले में और भी कई पीड़ित सामने आ सकते हैं और गिरोह के अन्य सदस्य भी जल्द ही पकड़े जाएँगे।