महावीरी झंडा जुलूस के दौरान पत्थरबाजी, दो पक्षों में भिड़ंत; थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी घायल
punjabkesari.in Thursday, Jul 31, 2025 - 11:27 PM (IST)

नेशनल डेस्कः बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के राजेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मीनापुर गांव में मंगलवार को महावीरी झंडा जुलूस के दौरान सांप्रदायिक तनाव फैल गया। जब जुलूस गांव के एक हिस्से से गुजर रहा था, तभी कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव शुरू कर दिया। इस घटना में राजेपुर थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी और स्थानीय लोग घायल हो गए।
दो समुदायों के बीच बढ़ा तनाव, झोपड़ी में लगाई आग
पथराव के बाद दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। माहौल उस वक्त और बिगड़ गया जब उपद्रवियों ने एक झोपड़ीनुमा घर में आग लगा दी। आगजनी की इस घटना ने लोगों में भय का माहौल पैदा कर दिया। घटना के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई और जुलूस को वहीं रोकना पड़ा।
भारी पुलिस बल तैनात, वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे
घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस महकमे के वरिष्ठ अधिकारी हरकत में आ गए। एसएसपी सुशील कुमार, ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर, एसडीएम (वेस्ट) श्रेया श्री, और आसपास के थाना क्षेत्रों की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। हालात को देखते हुए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है और संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च भी किया जा रहा है।
एसएसपी का बयान: उपद्रवियों की पहचान जारी
एसएसपी सुशील कुमार ने मीडिया को बताया कि घटना पुलिस की मौजूदगी में ही हुई, जिसमें थाना प्रभारी को भी चोटें आई हैं। उन्होंने कहा कि उपद्रवियों की पहचान के लिए वीडियो फुटेज और चश्मदीदों के बयान लिए जा रहे हैं। दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।
स्थिति नियंत्रण में, एहतियात के तौर पर निगरानी
फिलहाल इलाके में स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन एहतियात के तौर पर सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी बढ़ा दी गई है। प्रशासन ने गांव के प्रमुखों और दोनों समुदायों के वरिष्ठ लोगों से बातचीत कर शांति बनाए रखने की अपील की है।