ज्वैलरी शोरूम से 1 लाख की बालियां मुंह में रख फरार हुए चोर, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना

punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2025 - 12:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क. काकादेव में स्थित एक ज्वैलरी शोरूम से एक युवक और युवती ने जेवरात देखने के बहाने चोरी की घटना को अंजाम दिया। दोनों ने पलक झपकते ही एक लाख रुपए की बालियां पार कर दीं। इस चोरी का वीडियो शोरूम में लगे सीसी कैमरे में कैद हो गया, जो रविवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में युवक अंगड़ाई लेने के बहाने बालियां अपने मुंह में रखता हुआ नजर आ रहा है।

घटना के समय शोरूम पर ज्वैलर की मां पुष्पादेवी बैठी थीं, जो दोनों चोरों पर नजर नहीं रख पाईं। चोरी के बाद युवक और युवती दुकान से फरार हो गए। जब शाम को ज्वैलर सत्यम दुकान पर वापस लौटे तो उन्हें बाली वाले बॉक्स में जेवरात कम पाए गए। इसके बाद उन्होंने दुकान के सीसी फुटेज चेक किए तो चोरी की घटना का खुलासा हुआ।

सत्यम ने पुलिस को तहरीर दी और सीसी फुटेज सौंपे, जिसके बाद काकादेव पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। थाना प्रभारी मनोज सिंह भदौरिया ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और फुटेज के जरिए दोनों चोरों की तलाश की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News