विश्व के 100 पर्यटन स्थानों में शामिल हुई “स्टैच्यू ऑफ यूनिटी”

punjabkesari.in Thursday, Aug 22, 2019 - 09:18 PM (IST)

न्यूयॉर्कः टाइम पत्रिका की ओर से 2019 में विश्व के महानतम स्थानों को लेकर जारी दूसरी वार्षिक सूची में गुजरात की 597 फुट ऊंची ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' और मुंबई के सोहो हाउस ने अपनी जगह बनाई है। यह सूची 100 नये और नये “गौर करने लायक गंतव्य स्थानों” का संकलन है जिनका तत्काल अनुभव किया जाना चाहिए।

‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा है जो आजाद भारत के पहले गृह मंत्री के साथ ही उपप्रधानमंत्री रहे सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि है। वहीं मुंबई का फैशनेबल सोहो हाउस 11 मंजिला इमारत में स्थित है जहां से अरब सागर नजर आता है। इसमें एक पुस्तकालय, 34 सीटों वाला एक सिनेमाघर और खुली छत में बना एक बार और पुल हैं।

इसके अलावा इस सूची में चाड का जोकुमा नेशनल पार्क, मिस्र की लाल सागर पर्वत श्रृंखला, वॉशिंगटन के न्यूजियम, न्यूयॉर्क सिटी के द शेड, आइसलैंड के जियोसी जियोथर्मल सी बाथ, भूटान के सिक्स सेंसेज होटल, मारा नोबोइशो कंजर्वेंसी के लेपर्ड हिल और हवाई के पोहोइकी को भी शामिल किया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News