बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत राज्य होंगे सम्मानित

punjabkesari.in Thursday, Sep 05, 2019 - 08:42 PM (IST)

नई दिल्ली: केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' (बीबीबीपी) योजना को सफलतापूर्वक लागू करने वाले राज्यों और जिलों को सम्मानित करेंगी। यह कार्यक्रम शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में होगा। कार्यक्रम का उद्देश्य उन राज्यों और जिलों को सम्मानित करना है जो स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों की स्वास्थ्य प्रबंधन सूचना प्रणाली (एचएमआईएस) के अनुसार जन्म के समय लिंग अनुपात सुधारने में कामयाब हुए हैं और जिन्होंने जागरुकता पैदा करने का कार्य किया है। 

इस अवसर पर केन्द्रीय महिला और बाल विकास मंत्री पांच राज्यों के प्रधान सचिवों /आयुक्तों और नौ राज्यों के 10 जिलों के जिला मजिस्ट्रेटों/ उपायुक्तों को जन्म के समय लिंग अनुपात में लगातार सुधार के लिए सम्मानित करेंगी। आठ जिलों को भी जागरूकता बढ़ाने के लिए सम्मानित किया जाएगा। ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' योजना की शुरुआत 22 जनवरी, 2015 में हुई थी और यह 640 जिलों में लागू है। नवीनतम रिपोर्ट में कहा गया है कि लिंग अनुपात बढ़कर 918 से 931 हो गया है जो राष्ट्रीय स्तर पर सुधार की प्रवृत्ति को दर्शाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News