तेज हवाओं से दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार, AQI घटकर 259 हुआ

punjabkesari.in Wednesday, Dec 10, 2025 - 11:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली में तेज हवाओं के कारण प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली और शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुधरकर 259 हो गया, जो 'खराब' श्रेणी में आता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को शाम चार बजे 24 घंटे का औसत एक्यूआई 259 था, जबकि मंगलवार को यह 282, सोमवार को 314 और रविवार को 308 था। नौ दिनों तक "बेहद खराब" वायु गुणवत्ता रहने के बाद दिल्ली में मंगलवार को मामूली सुधार देखने को मिला, जिसमें औसत एक्यूआई 300 से नीचे गिरकर "खराब" श्रेणी में आ गया।

सीपीसीबी के अनुसार, एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच के ‘अच्छा', 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक', 101 से 200 के बीच ‘मध्यम', 201 से 300 के बीच ‘खराब', 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर' के रूप में वर्गीकृत किया गया है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार मंगलवार को अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा जोकि सामान्य से लगभग 0.4 डिग्री कम है। जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह सापेक्ष आर्द्रता 79 प्रतिशत और शाम को 59 प्रतिशत रही। मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार के लिए आंशिक रूप से कोहरे की स्थिति का पूर्वानुमान व्यक्त किया है, जिसमें न्यूनतम तापमान लगभग आठ डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान लगभग 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News