लालू की सजा के ऐलान के बाद बोले तेजस्वी- रची जा रही साजिश

punjabkesari.in Saturday, Mar 24, 2018 - 02:33 PM (IST)

पटनाः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की सजा के ऐलान के बाद उनके बेटे तेजस्वी यादव ने बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि वह कोर्ट के फैसले पर कुछ नहीं कहेंगे। ऊपर की न्यायपालिका में उन्हें आवश्य इंसाफ मिलेगा। तेजस्वी ने कहा कि उनके पिता जी की जान को खतरा है। यह साजिश भाजपा के द्वारा रची गई है।

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला के चौथे मामले में चौदह साल की सजा और साठ लाख रुपए जुर्माना लगाया गया है। यह सजा लालू को मिली अब तक की सबसे अधिक सजा है। इसके बाद लालू की मुसीबतें और अधिक बढ़ गई हैं। लालू के वकील का कहना है कि वह इस फैसले को ऊपरी अदालत में चुनौती देंगे।

बता दें कि लालू को अब तक चारा घोटाला के चार मामलों में सजा सुना दी गई है। सबसे अधिक सजा दुमका कोषागार मामले में सुनाई गई है। यह मामला 3.13 करोड़ रुपए की अवैध निकासी से जुड़ा हुआ है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News