DigitalSansad ऐप पर देखा जा सकता है Budget 2022 का सीधा प्रसारणः लोकसभा अध्यक्ष

punjabkesari.in Tuesday, Feb 01, 2022 - 11:24 AM (IST)

 

नई दिल्लीः लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भारत के एकमात्र बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म 'Koo' पर लिखा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी आज सुबह 11 बजे लोक सभा में बजट प्रस्तुत करेंगी। बजट का सीधा प्रसारण #DigitalSansad ऐप पर भी देखा जा सकता है।


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में डिजिटल बजट पेश कर रहीं हैं। उन्होंने लोकसभा में वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पढ़ना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि 2014 से हमारी सरकार गरीबी और हाशिए पर रह रहे लोगों को सशक्त बनाने में जुटी है। आगामी वित्त वर्ष में भारत की आर्थिक वृद्धि 9.2% रहने का अनुमान है। किसानों की आय को बढ़ाने के लिए पीपीपी मोड में योजना शुरू की जाएगी।

 


निर्मला सीतारमण ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव से सौ साल पूरे होने पर योजना, अर्थव्यवस्था को मजबूत किया गया, 25 साल की बुनियाद तय करेगा बजट, विकास को प्रोत्साहन देना जारी रखा गया है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News