लालू की विचारधारा को मजबूत करने की जरूरतः जीतनराम मांझी

punjabkesari.in Friday, Mar 02, 2018 - 10:59 AM (IST)

पटनाः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने एनडीए से अलग होकर बड़ा झटका दिया है। उन्होंने राजद का दामन थाम लिया है। मांझी ने आरोप लगाया है कि एनडीए में उनकी बातों को कोई एहमियत नहीं दी जा रही थी। उन्होंने कहा कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की विचारधारा को मजबूत करने की जरूरत है।

छह मार्च को करेंगे चुनावी क्षेत्रों का भ्रमण
जीतराम मांझी ने बिहार में हो रहे उपचुनावों को लेकर कहा कि महागठबंधन तीनों सीटों से जीत हासिल करेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह 6 मार्च को चुनावी क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे। तेजस्वी यादव ने कहा कि उपचुनावों में राजद के उम्मीदवारों की चुनावी सभाओं को सभी मिलकर संबोधित करेंगे।

बता दें कि बुधवार को हम(हिंदुस्तान आवाम मोर्चा) के अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने एनडीए का साथ छोड़ने का फैसला लिया। उसके बाद उन्होंने महागठबंधन का दामन थाम लिया। मांझी के इस निर्णय ने बिहार की राजनीति में उथल-पुथल मची दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News