क्लास रुम में चली पोर्न साइट, मुसीबत में फंसा स्टॉफ

punjabkesari.in Friday, Feb 19, 2016 - 06:08 PM (IST)

शिवपुरी: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के नरवर उत्कृष्ट विद्यालय में क्लास रूम में पोर्न साइट देखने का मामला प्रकाश में आया है। मामले के संज्ञान में आने के बाद संयुक्त संचालक शिक्षा शुतांशु शुक्ला ने कल नरवर पहुंच कर पूरे मामले की जांच की साथ ही छात्र-छात्राओं सहित स्टॉफ से इस मामले में बयान दर्ज किए।   
 
इस मामले में स्कूल के प्राचार्य वीके पिपरोनिया ने बताया कि जिस दिन उक्त घटना हुई उस दिन वह छुटटी पर थे। उनका यह भी कहना था कि हो सकता है कि किसी तकनीकी खराबी के चलते पोर्न साईट चल गई हो।   
 
उल्लेखनीय है कि उक्त घटना लगभग 12 दिन पूर्व उस समय घटी जब उत्कृष्ट विद्यालय में वर्चुअल क्लास चल रही थी। फिलहाल पूरे मामले की रिपोर्ट बनाकर संयुक्त संचालक शिक्षा ने भोपाल स्थित वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दी है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News