स्टालिन, द्रमुक के विधायकों व सांसदों के खिलाफ केस दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Feb 19, 2017 - 02:04 PM (IST)

चेन्नई : मरीना बीच पर विरोध प्रदर्शन करने के मामले में द्रमुक के कार्यवाहक अध्यक्ष एम के स्टालिन, उनकी पार्टी के विधायकों, सांसदों और कार्यकर्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। स्टालिन विधानसभा में विश्वास मत के दौरान खुद पर और अपने विधायकों पर कथित हमले के विरोध में मरीना बीच पर प्रदर्शन कर रहे थे। इस बीच द्रमुक ने तमिलनाडु के सभी जिलों में पार्टी कार्यालयों में 22 फरवरी से भूख हड़ताल की घोषणा कर दी है। पुलिस ने बताया कि विधानसभा में कानून का उल्लंघन करने और सार्वजनिक व्यवस्था का उल्लंघन करने के मामले में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि द्रमुक ने कानून के तहत आवश्यक पूर्व अनुमति लिए बिना विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि स्टालिन के अलावा विरोध प्रदर्शन में शामिल होने वाले 63 विधायकों, 3 सांसदों और कई दम्रुक कार्यकर्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।  विश्वास मत के दौरान खुद पर और अपनी पार्टी के विधायकों पर कथित हमले के विरोध में यहंा मरीना बीच पर प्रर्दशन पर बैठने के बाद स्टालिन को कल हिरासत में लिया गया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News