एमएलसी निवास से राइफल गुम होने के मामले में SSP का तबादला

punjabkesari.in Tuesday, Jan 01, 2019 - 05:44 PM (IST)

श्रीनगर (मजीद) : श्रीनगर में कांग्रेस के एम.एल.सी. के सरकारी आवास से उनके निजी सुरक्षा अधिकारियों की चार राइफलें गुम होने के एक दिन बाद, जम्मू कश्मीर पुलिस ने कश्मीर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (सुरक्षा) को निगरानी के कर्तव्य की उपेक्षा के लिए पद से हटा दिया है। पुलिस महानिदेशक (डी.जी.पी.) दिलबाग सिंह ने एक आदेश में कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (सुरक्षा) मकसूद-उल-जमां को तुरंत प्रभाव से सुरक्षा मुख्यालय से संबंद्ध किया जाता है।


जम्मू कश्मीर सशस्त्र पुलिस की तीसरी बटालियन के एस.एस.पी. कमांडेंट सज्जाद हुसैन को अगले आदेश तक कश्मीर के एस.एस.पी. (सुरक्षा) का अतिरिक्त जिम्मा दिया गया है। 
श्रीनगर के जवाहर नगर इलाके में कांग्रेस नेता मुजफ्फर पर्रे के निजी सुरक्षा अधिकारियों (पीएसओ) के हथियार रविवार को उनके सरकारी आवास के गार्ड कक्ष से गुम हो गए थे।    
पर्रे के आवास पर पीएसओ के तौर पर तैनात चार पुलिसकर्मियों को सोमवार को ड्यूटी में लापरवाही बतरने और अनाधिकृत तौर पर गैरहाजिर रहने के लिए सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। पर्रे घटना के वक्त अपने सरकारी आवास पर मौजूद नहीं थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News