लद्दाख को कश्मीर से जोडऩे वाला श्रीनगर-लेह राजमार्ग बंद

punjabkesari.in Thursday, May 31, 2018 - 02:44 PM (IST)

श्रीनगर  : लद्दाख को कश्मीर से जोडऩे वाला राष्ट्रीय राजमार्ग भूस्खलन की वजह से गुरुवार को भी बंद है जबकि 300 किलोमीटर लंबा श्रीनगर-जम्मू और ऐतिहासिक मुगल रोड वाहनों के आवागमन के लिए खुला है। एक यातायात पुलिस अधिकारी ने बताया कि मध्य कश्मीर में सोनमर्ग और द्रास के बीच शैतान नाला के पास भूस्खलन की वजह से श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात रोक दिया गया है। उन्होंने कहा कि राजमार्ग पर प्रभावित स्थानों को दुरूस्त करने का काम जारी है और इन्हें ठीक करने के बाद इस पर यातायात शुरू कर दिया जाएगा। 


आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इस बीच लद्दाख की ओर जाने वाले वाहनों में शामिल खाद्य पदार्थों से भरे ट्रक भी सोनमर्ग में जोजिला सुरंग के पास फंसे हैं। इसी तरह कश्मीर की ओर जाने वाले वाहन भी द्रास व अन्य जगहों पर रूके हैं।  अधिकारियों ने कहा कि लद्दाख से कश्मीर के लिए सुबह 5 बजे से वाहनों के जाने की अनुमति दी जाती है और यहां से जोजिला दर्रा की दूसरे ओर वाहनों को जाने दिया जाता है।  देश को कश्मीर घाटी से जोडऩे वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्री और हल्के वाहनों को दोनों ओर से परिचालन की अनुमति है। यातायात जाम और दुर्घटना से बचने के लिए भारी वाहनों को सिर्फ  एक ओर से चलने की अनुमति है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News