श्री श्री रवि शंकर ने अमरनाथ यात्रियों से अपनी यात्रा 2019 के लिए टालने का किया अनुरोध

punjabkesari.in Tuesday, Jul 10, 2018 - 10:40 PM (IST)

बेंगलुरू: आध्यात्मिक गुरू और आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रवि शंकर ने हालिया प्राकृतिक आपदाओं के मद्देनजर मंगलवार को अमरनाथ यात्रियों से अपनी यात्रा 2019 के लिए टालने का अनुरोध किया। अमरनाथ श्राइन बोर्ड का सदस्य होने के नाते श्री श्री रवि शंकर ने यह अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि भारी बारिश और भूस्खलन ने अमरनाथ गुफा जाने वाले दोनों मार्गों को अवरूद्ध कर दिया है। 

उन्होंने कहा कि अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष एवं जम्मू कश्मीर के राज्यपाल एन एन वोहरा, थल सेना और बीएसएफ की सर्वश्रेष्ठ कोशिशों के बावजूद निकट भविष्य में यात्रा के लिए मार्गों के उपयुक्त होने की संभावना नहीं है। गौरतलब है कि आज शाम तक कुल 94,412 तीर्थयात्रियों ने अमरनाथ गुफा में हिम शिवलिंग के दर्शन किए हैं। यह यात्रा 27 जून को शुरू हुई थी।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News