श्रीलंका सरकार हिंदू मंदिरों में पशु-पक्षियों की बलि पर लगाएगी रोक

punjabkesari.in Thursday, Sep 13, 2018 - 01:31 PM (IST)

कोलंबोः श्रीलंका सरकार ने हिंदू मंदिरों में पशु-पक्षियों की बलि पर रोक लगाने का फैसला किया है। श्रीलंका सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि हिंदू धार्मिक मामलों के मंत्रालय ने इसका प्रस्ताव आगे बढ़ाया था और अधिकतर उदारवादी समूहों ने इसका समर्थन किया है।
PunjabKesari
कुछ हिंदू अपने देवी-देवताओं को प्रसन्न करने के लिए मंदिरों में बकरा, भैंसा और मुर्गियों की बलि देते हैं, लेकिन श्रीलंका में बहुसंख्यक बौद्ध कई वर्षों से इसका विरोध कर रहे हैं और इसे अमानवीय बताते हैं। 
PunjabKesari
हिंदुओं के अलावा मुसलमान भी अपने धार्मिक आयोजनों में पशुओं की बलि देते हैं, जिससे पशुओं के अधिकारों के लिए काम करने वाले और बौद्ध समूह नाराज़ होते हैं। श्रीलंका के मामले में ऐसा प्रतीत होता है कि बलि पर रोक संबंधी क़ानून के दायरे में मुसलमान नहीं होंगे, जो देश की आबादी का तीसरा बड़ा हिस्सा हैं।  PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News