जासूस ज्योति का चौंकाने वाला कबूलनामा: कौन है 'जट रंधावा', पाकिस्तान में क्यों हुई मुलाकात?

punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 11:25 AM (IST)

नेशनल डेस्क। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के कबूलनामे ने जांच एजेंसियों को चौंका दिया है। उनके बयान से यह साफ हो गया है कि वह पाकिस्तान के इशारों पर काम कर रही थी और पाकिस्तान हाई कमीशन के अफसर दानिश के लगातार संपर्क में थी। पुलिस और जांच एजेंसियों को दिए गए अपने बयान में ज्योति मल्होत्रा ने जो बताया है वह बेहद हैरान करने वाला है।

पाकिस्तान हाई कमीशन में हुई दानिश से मुलाकात

अपने कबूलनामे में ज्योति मल्होत्रा ने बताया, मेरा 'ट्रैवल विद-जो' के नाम से यूट्यूब पर चैनल है। मेरे पास पासपोर्ट है। मैं साल 2023 में पाकिस्तान जाने के लिए वीजा लगवाने के संबंध में पाकिस्तान हाई कमीशन दिल्ली गई थी। यहीं मेरी मुलाकात अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई। मैंने दानिश का मोबाइल नंबर ले लिया था फिर मैं उससे बात करने लगी थी।

PunjabKesari

 

दानिश के कहने पर दो बार पाकिस्तान की यात्रा

ज्योति ने अपने कबूलनामे में आगे बताया, दानिश के कहने पर मैंने दो बार पाकिस्तान की यात्रा की। मैं दानिश के कहने पर उसके जानकार अली हसन से मिली थी। वहां अली हसन ने मेरे रुकने और घूमने-फिरने का इंतजाम किया था। पाकिस्तान में अली हसन ने मेरी पाकिस्तानी सिक्योरिटी और इंटेलिजेंस के अधिकारियों से मुलाकात करवाई। वहीं मेरी मुलाकात शाकिर और राणा शहबाज से भी हुई थी।

 

यह भी पढ़ें: शादी के 3 दिन बाद नवविवाहित जोड़े की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौ/त, पूरे घर में गूंजी रोने की आवाज़ें

 

देश विरोधी सूचनाओं का आदान-प्रदान करने लगी

ज्योति ने आगे बताया, "मैंने शाकिर का मोबाइल नंबर ले लिया और मेरे मोबाइल में शाकिर का नंबर 'जट रंधावा' के नाम से सेव कर लिया ताकि किसी को शक न हो। फिर मैं वापस भारत आ गई। इसके बाद मैं व्हाट्सऐप, स्नैपचैट और टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए सभी से लगातार संपर्क में रही और देश विरोधी सूचनाओं का आदान-प्रदान करने लगी। मैं दिल्ली में पाक हाई कमीशन में अधिकारी दानिश से काफी बार मिलती रही।"

PunjabKesari

 

आपको बता दें कि 34 वर्षीय यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पिछले हफ्ते हिसार पुलिस ने न्यू अग्रसेन कॉलोनी से गिरफ्तार किया था। उस पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए संवेदनशील जानकारी साझा करने और भारत विरोधी नैरेटिव को बढ़ावा देने का आरोप है। पुलिस और केंद्रीय जांच एजेंसियां अब इस मामले की गहराई से पड़ताल कर रही हैं ताकि इस जासूसी नेटवर्क की सभी कड़ियां जोड़ी जा सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News