IND vs PAK Tickets: कितनी होगी भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच के लिए टिकट की कीमत, जानें
punjabkesari.in Friday, Sep 12, 2025 - 03:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क: एशिया कप 2025 के मंच पर एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होने वाली हैं, और इस मैच का इंतजार क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांच का दूसरा नाम है। 14 सितंबर को दुबई के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है। यह मुकाबला अकसर दर्शकों के लिए काफी रोमांचक भरा रहता है हर गेंद पर दर्शकों की निगाहें टिकी होती हैं, और ये मुकाबला हर बार दर्शकों के लिए एक बड़े उत्सव की तरह होता है।
हालांकि, इस बार इस मैच के टिकटों की बिक्री में अपेक्षित तेजी नहीं देखी गई है। आमतौर पर भारत-पाकिस्तान के मैचों के टिकट सेकंडों में बिक जाते हैं, जैसा कि फरवरी 2023 में दुबई में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान हुआ था। लेकिन इस बार, टिकटों की बिक्री 29 अगस्त से शुरू होने के बाद भी धीमी रही। गुरुवार की रात तक दुबई स्टेडियम के लगभग आधे हिस्से के टिकट उपलब्ध थे, जिनकी कीमतें 99 अमेरिकी डॉलर से लेकर प्रीमियम टिकट के लिए 4,534 (लगभग 4 लाख रुपये) अमेरिकी डॉलर तक थीं। वहीं एशिया कप के ग्रुप-स्टेज मैचों का बेस प्राइस 13 अमेरिकी डॉलर था।
इस सुस्त बिक्री को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। एक तरफ अमीरात क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी इसे उत्साहजनक बता रहे हैं और मान रहे हैं कि बुकिंग अच्छी चल रही है, वहीं दूसरी ओर कुछ विश्लेषक इसे भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव और हाल ही में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत में उठ रहे बायकॉट आह्वानों से जोड़ रहे हैं। कुछ क्रिकेटरों और पूर्व कप्तान कपिल देव ने विवादों से बचने और सिर्फ खेल पर ध्यान देने की सलाह दी है, उन्होंने कहा है कि खिलाड़ियों को अपना काम करना चाहिए और इस मुद्दे को बढ़ावा नहीं देना चाहिए।
एशिया कप के ग्रुप स्टेज में भारत ने पहले मैच में संयुक्त अरब अमीरात को आराम से हराकर जीत दर्ज की है, जबकि पाकिस्तान शुक्रवार को ओमान के खिलाफ मैदान में उतरेगा। इसके बाद दोनों टीमें 14 सितंबर को आमने-सामने होंगी। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी इस हाई-प्रोफाइल मुकाबले के लिए उत्साह जताया है।