जम्मू में ट्रक की चपेट में आने से एसपीओ की मौत, दो महीने बाद थी शादी

punjabkesari.in Wednesday, Nov 16, 2022 - 05:30 PM (IST)

जम्मू : जम्मू कश्मीर में यहां नरवाल बाईपास पर बुधवार को तड़के तेज रफ्तार से जा रहे एक ट्रक की चपेट में आने से २७ वर्षीय एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) की मौत हो गई।

बाग-ए-बहू थाने के प्रभारी सिकंदर सिंह चौहान ने बताया कि हादसे में ट्रक चालक भी जख्मी हुआ है। उन्होंने बताया कि वह अपने वाहन से नियंत्रण खो बैठा और उसका ट्रक अन्य खड़े हुए ट्रक से टकरा गया था।

बिश्नाह के रहने वाले एसपीओ रजत चौधरी बाईपास पर वन जांच चौकी के पास वाहनों की जांच लगे पुलिस दल का हिस्सा थे। इसी दौरान उन्हें एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी जिस वजह से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। ट्रक पर तमिलनाडु का पंजीकरण नंबर है।

अधिकारी ने कहा कि उनके सहयोगी उन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल ले गए, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

चौहान ने कहा कि ट्रक चालक का एक अस्पताल में इलाज किया जा रहा है और उसे हिरासत में ले लिया गया है।

उन्होंने बताया कि कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

उन्होंने बताया कि कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए उनके परिवार को सौंप दिया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News