Road Accident : अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी तेज रफ्तार कार... एक ही परिवार के चार सदस्यों समेत 8 की मौत

punjabkesari.in Monday, Nov 04, 2024 - 01:50 PM (IST)

छत्तीसगढ़ : देशभर में दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। लोग अपने घरों में खुशियाँ बाँटते हुए अपने परिवार के साथ समय बिताने में व्यस्त रहे। मोहल्लों में रौनक थी, लेकिन इस खुशी के बीच कुछ दुखद घटनाएँ भी हुईं।

बलरामपुर में कार दुर्घटना
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक गंभीर हादसा हुआ। यहाँ एक एसयूवी (कार) तालाब में गिर गई, जिसमें सवार सभी 8 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में चार लोग एक ही परिवार के थे, जो इस हादसे का सबसे ज्यादा प्रभावित हुए।

तेज रफ्तार से चल रही थी कार
जानकारी के अनुसार, कार तेज रफ्तार से चल रही थी। अचानक ड्राइवर ने कार पर नियंत्रण खो दिया और वह तालाब में गिर गई। जब कार तालाब में गिरी, तब उसमें पानी भरना शुरू हो गया। कार में सवार लोगों ने बाहर निकलने की बहुत कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए और सभी पानी में डूब गए।

शवों की तलाश
हादसे के बाद, पहले 6 लोगों के शव तालाब से निकाले गए। बाकी 2 शवों को खोजने में थोड़ी अधिक समय लगा, जिन्हें बाद में गोताखोरों ने निकाल लिया।

मृतकों की पहचान

मृतकों में शामिल थे:

  • संजय मुंडा (35)

  • उनकी पत्नी चंद्रावती (35)

  • उनकी बेटी कीर्ति (8)

  • पड़ोसी मंगल दास (19)

  • भूपेन्द्र मुंडा (18)

  • बालेश्वर (18)

  • उदयनाथ (20)

  • ड्राइवर मुकेश

पुलिस के अनुसार, सभी लोग कुसमी से अंबिकापुर जा रहे थे जब यह दुखद हादसा हुआ। दिवाली के बाद इस तरह के हादसे बेहद दुखद हैं। यह घटना हमें याद दिलाती है कि त्योहारों के दौरान भी सावधानी बरतना जरूरी है।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Related News