तेज रफ्तार कार ने खोया नियंत्रण, 8 बाइकों को मारी टक्कर, CCTV में देखें खौफनाक मंजर!

punjabkesari.in Monday, Feb 17, 2025 - 03:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क। जनगांव के सूर्यपेट रोड पर एक तेज रफ्तार कार ने नियंत्रण खो दिया जिससे 8 खड़ी बाइकें आपस में टकरा गईं। इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए। वहीं इस दुर्घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जबकि दो अन्य को मामूली चोटें आईं। यह चौंकाने वाली घटना 17 फरवरी को सीसीटीवी में कैद हो गई और इंटरनेट पर वायरल हो गई।

 

 

 

रिपोर्टों के अनुसार हादसे के समय चालक एक युवक कथित तौर पर शराब के नशे में था। यह जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच कर रही है और नशे में गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग तेज हो गई है।

वहीं पुलिस अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटना के बाद अब कार्रवाई की जाएगी और नशे में गाड़ी चलाने वालों को सख्त सजा देने की योजना बनाई जा रही है ताकि इस तरह के हादसों को रोका जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News