कौशांबी में पेड़ से टकराई तेज रफ्तार बाइक, 2 लोगों की गई जान

punjabkesari.in Sunday, Feb 16, 2025 - 04:54 PM (IST)

नेशनल डेस्क. कौशांबी जिले के करारी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और इस हादसे में दो युवकों की जान चली गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

करारी थाना के थानाध्यक्ष विनीत कुमार सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान पवन कुमार (25) निवासी ग्राम अह्लादपुर और संजय (24) निवासी ग्राम जुगराजपुर, थाना सराय अकिल के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, पवन और संजय शनिवार रात बाइक पर सवार होकर करारी थाना क्षेत्र के शेसा गांव में एक बारात में शामिल होने जा रहे थे। जब वे गुलामीपुर नहर के पास पहुंचे, उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे लगे एक पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News