कर्नाटक में चुनाव से पहले अटकलें तेज, कांग्रेस में लौट सकते हैं एमएस कृष्णा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 10, 2018 - 11:45 PM (IST)

नेशनल डेस्कः बीजेपी नेता एमएस कृष्णा एक बार फिर कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं। कृष्णा की एक समय में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में गिनती होती थी। लेकिन पिछले साल ही उन्होंने कांग्रेस से नाता तोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया था। सियासी गलियारों में चर्चा है कि कर्नाटक विधानसभा चुनावों के मद्देनजर एमएस कृष्णा एक बार फिर घर वापसी कर सकते हैं।

बता दें कि कर्नाटक के पूर्व मुख्मंत्री और यूपीए सरकार में विदेश मंत्री रहे एमएस कृष्णा ने कांग्रेस से नाराजगी के चलते पार्टी का साथ छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया था। वहीं अब कांग्रेस के सूत्रों के अनुसार वह अपनी पुरानी पार्टी में लौटने का मन बना रहे हैं।

बीजेपी नहीं दे रही कोई महत्व
वहीं एक वरिष्ठ कांग्रेसी का कहना है कि एमएस कृष्णा को न तो भाजपा केंद्रीय नेतृत्व और न ही राज्य ईकाई में कोई महत्व नहीं मिल रहा है। बीजेपी ने उनकी बेटी शम्भवी को बेंगलुरू की राजा राजेश्वरीनगर सीट से विधानसभा का टिकट देने से मना कर दिया है। इससे वह काफी परेशान हैं और पिछले दो महीनों से कांग्रेस में अपनी वापसी के संकेत देते रहे हैं। वहीं बीजेपी नेताओं ने इस पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News