अयोध्या मंदिर : सूरत से माता जानकी के लिए आ रही है स्पेशल साड़ी

punjabkesari.in Monday, Jan 08, 2024 - 09:50 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश के प्रमुख कपड़ा केंद्र गुजरात के सूरत शहर में तैयार की गई एक विशेष साड़ी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के मूर्ति प्रतिष्ठा समारोह के लिए भेजी जाएगी। भगवान राम और अयोध्या मंदिर की तस्वीरों वाली साड़ी भगवान राम की पत्नी सीता के लिए है, जिन्हें आदरपूर्वक मां जानकी के नाम से भी जाना जाता है।

PunjabKesari

कपड़ा उद्योग से जुड़े ललित शर्मा ने कहा, पहला टुकड़ा रविवार को यहां एक मंदिर में चढ़ाया गया। उन्होंने कहा कि यह कवायद इसलिए की गई है क्योंकि जो श्रद्धालु अभिषेक समारोह के दौरान अयोध्या में शारीरिक रूप से मौजूद रहने में असमर्थ हैं, वे अपने तरीके से धार्मिक आयोजन से जुड़ना चाहते हैं। शर्मा ने कहा, "पूरी दुनिया में खुशी है क्योंकि कई वर्षों के बाद अयोध्या मंदिर में भगवान राम की मूर्ति की प्रतिष्ठा होने जा रही है। मां जानकी और भगवान हनुमान सबसे ज्यादा खुश हैं। उनकी खुशी को साझा करते हुए, हमने भगवान राम और अयोध्या मंदिर की तस्वीरों के साथ एक विशेष साड़ी तैयार की है। हमने इसे यहां एक मंदिर में मां जानकी को अर्पित किया।”

PunjabKesari

उन्होंने आगे कहा, ''साड़ी अयोध्या में राम मंदिर के लिए भेजी जाएगी। अगर हमें कोई अनुरोध मिलता है, तो हम इसे भगवान राम के उन सभी मंदिरों में मुफ्त भेजेंगे जहां मां जानकी निवास करती हैं।'' शर्मा के परामर्श से साड़ी तैयार करने वाले कपड़ा व्यवसायी राकेश जैन ने कहा कि यह कपड़ा मां जानकी के लिए है और इसे अयोध्या मंदिर में भेजा जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Related News