स्पा सेंटर के मालिक की महिला पार्टनर के साथ सरेराह गंदी हरकत, मदद के लिए चीखती रही लड़की, Video

punjabkesari.in Thursday, Sep 28, 2023 - 10:38 AM (IST)

नेशनल डेस्क: आए दिन महिलाओं के साथ मारपीट, घरेलु हिंसा का कोई ना कोई नया मामला सामने आता रहता हैं। चाहे उजैन में हुए 12 साल की लड़की के साथ रेप की खबर हो या फिर मणिपुर हिंसा वहीं अब गुजरात से एक नया वीडियो सामने आया है जिसने सबको हैरान कर दिया है। 

इस वीडियो में सिंधु भवन रोड में गैलेक्सी स्पा (Galaxy Spa) के मालिक ने अपनी बिजनेस पार्टनर के साथ न सिर्फ मारपीट की  ब्लकि सरेराह गाली गलोच कर उसे सरेआम बेज्जित किया। मारपीट की यह घटना  पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। CCTV कैमरे में साफ नजर आ रही है कि कैसे स्पा मालिक ने अपने बिजनेस पार्टनर  के साथ बेहरहमी से मारपीट की और भद्दी भद्दी गालियां दे रहा है।

इसके बाद पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर स्पा मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और कैमरा फुटेज को भी केस के सबूत के तौर पर शामिल कर लिया है।  पुलिस ने जब वीडियो की जांच की तो पता लगाया की मारपीट करने वाले शख्स का नाम मोहसिन है और वह अहमदाबाद के सिंधु भवन रोड पर बने गैलेक्सी स्पा (Galaxy Spa) का मालिक है और वह जिसे पीट रहा है वो उसकी बिजनेस पार्टनर है। 

यह वीडियो 25 सितंबर का है। इस वीडियो में दिखा कि मोहसिन ने अपनी बिजनेस पार्टनर को बेरहमी से घसीटने के बाद फिर से उसे पीटा तभी वहां मौजूद एक युवक ने पीड़िता को बचाने की कोशिश की लेकिन मोहसिन फिर भी लड़की को पीटता रहा।  

पीड़ित लड़की ने पुलिस को बताया कि वह मोहसिन की गैलेक्सी स्पा में बिजनेस पार्टनर है। 25 सितंबर की शाम को युवती का किसी महिला से झगड़ा हो गया. मोहसिन वहां आया और उस महिला के साथ मिलकर युवती से बहस करने लगा. बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच लड़ाई शुरू हो गई. मोहसिन उसे बेरहमी से पीटने लगा। फिलहाल पुलिस ने मोहसिन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News