जल्द ही पर्यट्टन मानचित्र पर होगा घगवाल का श्री नृसिंह मंदिर, तालाब का भी होगा जीर्णोद्वार

punjabkesari.in Thursday, Oct 29, 2020 - 08:04 PM (IST)

हीरानगर (गोपाल)ः- कस्बा घगवाल के पुरात्ण श्रीनृसिंह मंदिर को जल्द ही पर्यट्टन मानचित्र पर लाया जायेगा। बैक टू विलेज कार्यक्रम के दौरान ब्लाक समिति के चेयरमैन विजय टगौत्रा की मांग पर उपराज्यपाल के सलाहकार राजीव राय भटनागर ने  उनकी मांग को हरी झण्डी देते हुए संबधित विभाग को भेज दिया है। इतना ही नहीं चेयरमैन की मांग पर मंदिर के ऐतहासिक तालाब का भी जीर्णोद्वार होगा। सलाहकार ने पत्र लिखकर इसकी जानकारी वाकायदा ब्लाक चेयरमैन विजय टगौत्रा को दी है।

 

टगौत्रा ने सलाहकार भटनागर का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने उनके समक्ष बैक टू विलेज कार्यक्रम में जितनी भी मांगें रखी थी उनमें ट्रामा केयर सैन्टर में ओपीडी दूसरे दिन ही शुरु हो गई थी इसके अतिरि1त उन्होंने उनकी मांग पर घगवाल के पावर स्टेशन पर एक १० एमवीए का अतिरिक्त ट्रांस्फार्मर देने का पत्र बिजली विभाग के आयु1त सचिब को दे दिया था। टगौत्रा ने कहा कि नृसिंह मंदिर के पर्यट्टन मानचित्र पर आने से न केवल मंदिर में श्रृदालुओं का आवायाही ओर बढ़ेगी अपितु कस्बा के व्यवसाय को भी चार चंाद लगेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News