दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए बची हुई सीटों पर दुष्यंत गौतम, वीरेंद्र सचदेवा के साथ सोनू सूद का नाम भी शामिल

punjabkesari.in Monday, Mar 11, 2024 - 05:48 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजधानी दिल्ली में लोकसभा चुनावों के लिए 5 सीटों पर उम्मीवारों का ऐलान कर दिया है। अन्य दो सीटों पर बीजेपी चुनाव समिति मंथन के बाद घोषणा करेगी। इसके अलावा अन्य उम्मीदवारों के नामों पर भी चर्चा की जाएगी, जबकि पूर्वी और उत्तरी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवारों के नाम पर भी विचार- विमर्श किया जाएगा।

PunjabKesari

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि बीजेपी पश्चिमी दिल्ली से किसी स्थानीय उम्मीदवार को मैदान में उतार सकती है। वहां के मौजूदा सांसद हंस राज हंस हैं, लेकिन लोगों को उनकी किसी बात से लेकर गुस्सा है, जिसकी वजह से वह किसी लोकल प्रत्यक्षी को चाहते हैं।

सूत्रों का कहना है कि वर्तमान में इस सीट पर योगेंद्र चंदौलिया, कर्म सिंह कर्मा और दुष्यंत गौतम का नाम सामने आ रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि योगेंद्र चंदौलिया दिल्ली नगर में मेयर रह चुके हैं, जबकि कर्म सिंह कर्मा दिल्ली से अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रभारी और दुष्यंत गौतम राष्ट्रीय महामंत्री रह चुके हैं। वहीं सूत्रों का कहना है कि लोकप्रिय एक्टर सोनू सूद का नाम भी इस लिस्ट आ रहा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News