नेशनल हेराल्ड मामला: सोनिया और राहुल गांधी ने सुब्रमण्यम स्वामी से शुरू की जिरह

punjabkesari.in Monday, Feb 04, 2019 - 01:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क: संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नेशनल हेराल्ड मामले में भाजपा नेता एवं शिकायतकर्ता सुब्रमण्यम स्वामी से सोमवार को जिरह शुरू की। दोनों नेताओं ने अपने वकील के जरिए स्वामी से जिरह शुरू की जिन्होंने इस मामले में उनके खिलाफ निजी आपराधिक शिकायत दायर कराई है।  
  PunjabKesari

भाजपा नेता ने शिकायत में गांधी और अन्य लोगों पर धोखाधड़ी और धन की हेराफेरी करने का आरोप लगाया है। हालांकि सोनिया गांधी, राहुल गांधी, कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा, ऑस्कर फर्नांडिस, सुमन दुबे, सैम पित्रोदा और यंग इंडिया लिमिटेड ने खुद पर लगे आरोपों को खारिज किया है। 
PunjabKesari

बता दें कि सुब्रमण्यम स्वामी का आरोप है कि राहुल गांधी, सोनिया गांधी और अन्य ने साजिश के तहत महज 50 लाख रुपये का भुगतान कर धोखाधड़ी की, जिसके जरिये यंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने 90.25 करोड़ रुपये की वह रकम वसूलने का अधिकार हासिल कर लिया, जिसे एसोसिएट जर्नल्स लिमिटेड को कांग्रेस को देना था। आरोप है कि 50 लाख रुपए में नई कंपनी बना कर 'एजेएल' की 2000 करोड़ रुपए की संपत्ति को अपना बनाने की चाल चली गई। 
PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News