सोनिया गांधी ने कांग्रेस शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को लिखा पत्र, कहा- कोरोना से निपटने को उठाएं कदम

punjabkesari.in Friday, Mar 06, 2020 - 07:07 PM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को पार्टी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर कहा कि वे कोरोना वायरस से जुड़ी स्थिति से निपटने के लिए प्रभावी कदम उठाएं और पूरी तैयारी रखें।

पंजाब, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और पुडुचेरी के मुख्यमंत्रियों को लिखे पत्रों में सोनिया ने कहा, ‘‘हम वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य से जुड़ी आपात स्थिति में हैं। दुनिया भर में इसको लेकर उठाए जा रहे कदमों के साथ ही हमें घरेलू स्तर पर भी प्रभावी कदम उठाने होंगे।''

उन्होंने कहा, ‘‘इस संदर्भ में प्रभावी कदम उठाये और पूरी तैयारियां की जाएं। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं की क्षमता में भी इजाफा किया जाए।'' सोनिया ने कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा से जुड़े उपकरणों की जमाखोरी और कालाबाजारी को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं और सघन चिकित्सा सेवा की सुविधाओं को भी बढ़ाया जाए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News