इस्तीफे से पहले कैप्टन ने की थी सोनिया गांधी से बात, कांग्रेस अध्यक्ष बोली- 'सॉरी अमरिंदर'
punjabkesari.in Sunday, Sep 19, 2021 - 11:31 AM (IST)
नेशनल डेस्क: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया और कहा कि कुछ महीनों के भीतर तीन बार विधायकों की बैठक बुलाने के बाद उन्होंने खुद को अपमानित महसूस किया, जिसके बाद पद छोड़ने का फैसला किया। वहीं इस्तीफा देने के बाद राजभवन के बाहर मीडिया से बात करते हुए कैप्टन ने बताया कि उन्होंने पार्टी छोड़ने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से बात की।
कैप्टन ने बताया कि सोनिया गांधी ने उनको सॉरी कहा। कैप्टन ने बताया कि जब मुझे पता चला कि कांग्रेस में विधायक दल का नया नेता चुना जा रहा है तो मैंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सुबह करीब 10 बजे फोन किया। मैंने उनसे कहा कि मैम ये सब क्या हो रहा है। ऐसे में मैं इस्तीफा दे दूंगा। मुझे लगता है कि मुझे इस्तीफा दे देना चाहिए। कैप्टने ने बताया कि उन्होंने सोनिया से कहा कि मैं आपको अपना इस्तीफा भेज रहा हूं। इसके जवाब में सोनिया गांधी ने कहा कि आई एम सॉरी अमरिंदर, आप इस्तीफा दे सकते हैं। फिर मैंने कहा ओके मैम।'
अमरिंदर सिंह ने कहा कि कांग्रेस अलाकमान जिसे चाहे, उसे मुख्यमंत्री बना सकता है। इससे पहले, सिंह ने राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात कर अपना और अपने मंत्रिपरिषद का इस्तीफा सौंपा। सिंह के अनुसार, ‘‘यह तीसरी बार हो रहा है। पहले विधायकों को बुलाया, दूसरी बार बुलाया और तीसरी बार बैठक कर रहे हैं। मैं अपमानित महसूस करता हूं। मेरे ऊपर अगर संदेह है तो ऐसे में मैंने फैसला किया कि मुख्यमंत्री पद छोड़ दिया जाए।''