जी-20 के राजनयिकों से भोज पर मिले सोनिया-राहुल, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

punjabkesari.in Wednesday, Mar 06, 2019 - 05:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क: संप्रग प्रमुख सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को जी-20 देशों और कुछ पड़ोसी देशों के राजनयिकों से दोपहर भोज पर मुलाकात की। इस दोपहर भोज का आयोजन कांग्रेस के विदेश विभाग की ओर से किया गया।
 PunjabKesari

पहले यह कार्यक्रम गत 15 फरवरी को प्रस्तावित था, लेकिन 14 फरवरी को हुए पुलवामा आतंकी हमले के बाद इसे रद्द कर दिया गया था। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में आयोजित इस दोपहर भोज पर राजनयिकों से संबंधित देशों के साथ भारत के संबंधों तथा कुछ अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई।

PunjabKesari
क्या है जी-20 

  • सितंबर 1999 में जी-7 देशों के वित्त मंत्रियों ने जी-20 का गठन एक अंतरराष्ट्रीय मंच के तौर पर किया था। 
  • यह मंच अंतरराष्ट्रीय वित्तीय स्थिरता को बनाए रखने के साथ ब्रेटन वुड्स संस्थागत प्रणाली की रूपरेखा के भीतर आने वाले व्यवस्थित महत्वपूर्ण देशों के बीच अनौपचारिक बातचीत एवं सहयोग को बढ़ावा देता है। 
  • यह समूह  अपने सदस्यों के अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग और कुछ मुद्दों पर निर्णय करने के लिए प्रमुख मंच है। 
  • इसमें 19 देश और यूरोपीय संघ शामिल है। जी-20 के नेता वर्ष में एक बार साथ मिलते हैं और बैठक करते हैं। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News