डबल मर्डर, कमरे में खून से सनी मिली पति-पत्नी की लाशें, पूरे इलाके में हड़कंप

punjabkesari.in Saturday, Aug 10, 2024 - 02:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें बिल्डिंग मैटेरियल के व्यवसायी दंपति की उनके घर में हत्या कर दी गई। इस घटना को राबर्ट्सगंज सदर कोतवाली से महज कुछ मीटर की दूरी पर अंजाम दिया गया। पुलिस के अनुसार, दोनों की गोली मारकर हत्या की गई है। जब सुबह उनके कमरे में खून से लथपथ शव मिले, तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
  
रॉबर्ट्सगंज कोतवाली से करीब 300 मीटर की दूरी पर धर्मशाला चौक के समीप एक कमरे में धर्मेंद्र कुमार (45) और उनकी पत्नी मंजू देवी (42) निवासी ब्रह्मनगर दूसरी गली का खून से लथपथ शव मिला। दोनों का शव धर्मशाला-राज पैलेस के पास दूसरे आवास में मिला हैं। 
 
जिस जगह पर मर्डर हुआ वहीं धर्मेंद्र की बिल्डिंग मटेरियल की दुकान है। शनिवार की सुबह करीब 11 बजे जब धर्मेंद्र के साले सुनील निवासी डेहरीकला रॉबर्ट्सगंज कमरे पर पहुंचा तब घटना की जानकारी हुई। कमरे में पूरा समान फैला पड़ा था। 

कमरे में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीबीआर भी गायब था, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है, लेकिन पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News