'बेकार नहीं जानी चाहिए पिता की मौत', बाबा सिद्दीकी हत्याकांड पर पहली बार खुलकर बोले बेटे जीशान

punjabkesari.in Thursday, Oct 17, 2024 - 09:37 PM (IST)

मुंबईः कांग्रेस विधायक जीशान सिद्दीकी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनके पिता और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या को राजनीतिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए तथा उनके परिवार को इंसाफ मिलना चाहिए। 

बाबा सिद्दीकी (66) को 12 अक्टूबर को तीन लोगों ने मुंबई के बांद्रा इलाके में निर्मल नगर में गोली मार दी थी। लीलावती अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। जीशान सिद्दीकी ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि उनके पिता ने गरीब भोले-भाले लोगों के घर तथा जिंदगियों को बचाते हुए अपनी जान गंवा दी। 

बांद्रा पूर्व विधानसभा सीट से विधायक जीशान ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ‘‘आज मेरा परिवार टूट गया है लेकिन मेरे पिता की मौत को राजनीतिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए और बेकार बिल्कुल नहीं जाने देना चाहिए। मुझे इंसाफ चाहिए, मेरे परिवार को इंसाफ चाहिए।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News