शराब पीने के लिए 100 रुपए न देने पर कलयुगी बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट, लकवाग्रस्त पिता को भी किया अधमरा

punjabkesari.in Monday, Aug 05, 2024 - 09:59 AM (IST)

नेशनल डेस्क. थाना बूड़िया के गांव जयरामपुर में एक कलयुगी बेटे ने शराब पीने के लिए 100 रुपए नहीं देने पर अपनी मां की सरिये से पीट-पीटकर हत्या कर दी और अपने लकवाग्रस्त पिता को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद गांव में सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए। पुलिस ने हत्यारोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया और गंभीर हालत में पिता को अस्पताल में भर्ती कराया।

PunjabKesari

घटना शनिवार रात की है। जयरामपुर निवासी प्रभु राम (60) कुछ समय पहले लकवा का शिकार हो गए थे और चारपाई पर लेटे हुए थे। उनकी पत्नी मित्तो देवी (56) खाना बना रही थीं। उनका बेटा जोनी, जो शराब के नशे में था, घर आया और आते ही उसने गालियां देना शुरू कर दिया। जोनी ने अपनी मां मित्तो से शराब के लिए 100 रुपए मांगे, लेकिन मित्तो ने पैसे देने से मना कर दिया।

PunjabKesari

गुस्से में आकर जोनी ने पहले अपनी मां को लात मारी और फिर वहीं रखे सरिये को उठाकर उनकी सिर पर कई बार प्रहार किया। मित्तो देवी तुरंत बेहोश होकर गिर पड़ीं। जब प्रभु राम ने उठने और चिल्लाने की कोशिश की, तो जोनी ने वही सरिया उनके ऊपर भी चलाया और मां से पैसे लेकर घर से भाग गया।

जब जोनी का छोटा भाई दिनेश घर लौटा, तो उसने आंगन में खून से सने हुए मां और पिता को देखा। वह तुरंत रोते हुए दोनों को अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टर ने मित्तो देवी को मृत घोषित कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News