शराब के लिए पैसे न मिलने पर पति बना हैवान, घर में सो रही पत्नी और बेटी को उतारा मौत के घाट

punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 10:21 PM (IST)

कडप्पाः आंध्र प्रदेश के कडप्पा जिले के तेलुरु तुम्मलापल्ली गांव में शराब के लिए पैसे नहीं मिलने पर एक व्यक्ति ने मंगलवार तड़के अपनी पत्नी और नाबालिग बेटी की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, गंगाधर रेड्डी (50) ने तड़के करीब तीन बजे कथित तौर पर अपनी पत्नी श्रीलक्ष्मी (40) और 14 वर्षीय बेटी की हत्या कर दी, जब दोनों घर में सो रही थीं। आरोपी की बेटी आठवीं कक्षा की छात्रा थी। 

पुलिस अधिकारी ने मीडिया से कहा, ‘‘वह (गंगाधर रेड्डी) कल रात नशे में था और पैसों के मामले को लेकर उसका अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ था। वह शराब पीने का बहुत आदी है और उसने अपनी पत्नी और बेटी को घर के बाहर अपने साथ सोने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने मना कर दिया, जिसके कारण उसने दोनों की हत्या कर दी।''

पुलिस ने बताया कि रेड्डी फिलहाल पुलिस हिरासत में है और उससे पूछताछ की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में बीएनएस की धारा 103 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News