एक रात में नहीं मिलेगा कश्मीर में पत्थराव का हल : आर्मी चीफ

punjabkesari.in Friday, Nov 10, 2017 - 04:26 PM (IST)

जम्मू: आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि कश्मीर में पत्थराव का हल एक ही रात में नहीं मिल जाएगा। हांलाकि उन्होंने यह भी कहा कि घाटी में पत्थरबाजी की घटनाओं में कमी आई है। उन्होंने कहा कि सेना, बीएसएफ, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस जम्मू कश्मीर में मिलकर काम कर रही हैं पर समस्या का हल एक ही रात में नहीं हो सकता है।


जनरल रावत ने कहा कि सरकार, इंटैलिजेंस सर्विस और राज्य प्रशासन, सभी प्रयास कर रहे हैं। प्रयास तभी कामयाब होंगे जब सब चीजें सही दिशा में आगे बढ़ेंगी। आर्मी चीफ उत्तर प्रदेश के वाराणसी के दो दिन की यात्रा पर सह परिवार गये हुए हैं। उन्होंने 9 गोरखा राइफल के 39 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर के समारोह में यह बात कही।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News