इंजीनियर की नौकरी में नहीं मिला सुकून तो खोल ली चाय की दुकान, इमानदारी देख लोग हुए मुरीद

punjabkesari.in Wednesday, Sep 02, 2020 - 12:06 PM (IST)

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इनदिनों सॉफ्टवेयर इंजीनियर की फोटो तेजी से वायरल हो रही है जो अच्छी खासी नौकरी छोड़कर ठेले पर चाय बेचता हुआ दिखाई दे रहा है। इस फोटो को आईएएस ऑफिसर अवनीष शरण ने सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। 

PunjabKesari

यह सॉफ्टवेयर इंजीनियर 8 रुपये में इम्युनिटी चाय और मसाला चाय बेच रहे हैं। इसके लिए 15 रुपये की साउथ इंडियन कॉफी और 12 रुपये में नागपुरी तर्री पोहा बेच रहे हैं। इस शख्स ने ठेले के नीचे बड़ी इमानदारी से लिखा हुआ है कि आखिर क्यों उसने अच्छी खासी नौकरी छोड़कर चाय बेचने का बिजनेस किया। ठेले के नीचे लिखा है, वैसे तो मैं सॉफ्टवेयर इंजीनियर हूं। मैं कई कंपनियों जैसे विप्रो, बिजनेस इंटेलिजें, ट्रस्ट सॉफ्टवेयर में काम कर चुका हूं। जहां पैसे तो मिलते थे लेकिन सुकून नहीं। मैं हमेशा से ही बिजनेस करना चाहता था। हर रोज मेरे टेबल पर चाय आती थी पर मुझे कभी बेहतरीन चाय नहीं मिली। मैं हमेशा से ही चाय का शौकीन रहा हूं। मैं चाहता था कि एक लाजवाब चाय पीने को मिले, तो मैंने चाय से ही अपने बिजनेस की छोटी सी शुरुआत की और मैं बन गया इंजीनियर चायवाला। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होते ही लोग सॉफ्टवेयर इंजीनियर की इमानदारी के मुरीद हो गए हैं। फोटो को सोशल मीडिया पर काफी पंसद किया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News