सोशल मीडिया पोस्ट, दहेज का मुकदमा और थाने में पिटाई: बरेली में एक युवक की दर्दनाक आत्महत्या

punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 02:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पत्नी के झूठे आरोपों, थाने में कथित पिटाई और सामाजिक अपमान से व्यथित होकर 24 वर्षीय एक व्यक्ति राज आर्य ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय कुमार ने बताया कि बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र की मुंशी नगर कॉलोनी में बुधवार शाम राज आर्य ने अपनी मां से कहा कि वह हमेशा के लिए सोने जा रहा है। मां उसकी बात समझ नहीं सकीं, लेकिन कुछ ही बाद जब उन्होंने कमरे में झांका, तो राज पंखे से लटका हुआ था। राज के परिजनों के मुताबिक, इस घटना से एक दिन पहले मंगलवार को राज आर्य की पत्नी सिमरन ने सोशल मीडिया पर स्टेटस डाला था जिसने राज को परेशान कर दिया था।

उसने लिखा था, “मैंने अपने पति पर केस कर दिया है। वो साढ़े दस बजे तक जेल में होगा। बेस्ट ऑफ लक… अब तू जा जेल।” इसके कुछ ही देर बाद सिमरन ने महिला थाने में पति और ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करा दिया। राज के पिता मनीष बाबू का आरोप है कि उनकी बहू सिमरन का भाई सागर पुलिस कांस्टेबल है और उसी ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर राज, उसकी मां और पिता को थाने बुलवाया। मनीष बाबू ने कहा कि उसके बाद थाने में पुलिस ने उनके बेटे की बेरहमी से पिटाई की, खुद उन्हें गिरेबान से पकड़कर मारा गया और अपमानित किया गया। राज आर्य ने अप्रैल, 2024 में शाहजहांपुर की 23 वर्षीय सिमरन से प्रेम विवाह किया था। उस समय दोनों एक निजी कंपनी में नौकरी करते थे। कुछ समय पहले राज की नौकरी छूट गई थी और डेढ़ महीने पहले वह एक बेटी का पिता बना था। राज के परिजनों ने बताया कि कुछ समय से राज और सिमरन के बीच विवाद होने लगा था और 10 दिन पहले झगड़ा इतना बढ़ा कि सिमरन मायके चली गई। बुधवार सुबह उसने इंस्टाग्राम पर दो स्टेटस लगाए और पोस्ट डाली। परिजनों का कहना है कि पत्नी के उत्पीड़न से परेशान होकर राज ने आत्महत्या की है। पुलिस ने राज के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की तहरीर पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News