लड़के ने सीढ़ियां चढ़ते-चढ़ते मोड़ दी अपनी पूरी गर्दन, वीडियो देख लोगों के उड़े होश
punjabkesari.in Thursday, Jan 19, 2023 - 11:48 AM (IST)

नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जहां कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है। कुछ ऐसा ही वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें लड़के ने सीढ़ियां चढ़ते-चढ़ते अपनी पूरी गर्दन मोड़ दी। इस वीडियो को इंस्टाग्राम हैंडल 'प्रेम' (@prem_bone_brothers) ने पोस्ट किया है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि सीढ़ियां चढ़ते हुए लड़के ने बड़ी आसानी से अपनी गर्दन को मोड़ दिया। इस वीडियो के वायरल होते ही यूजर्स के मजेदार मैसेज आ रहे हैं। एक यूजर्स ने लिखा कि यहां तक कह दिया कि भाई ऐसा रात में ना करना, वरना लोग भूत समझ लेंगे। इस वीडियो को अबतक 12 लाख से अधिक व्यूज और 1 लाख 33 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।