ये है डिजिटल इंडिया की सच्चाई... यहां अस्पताल पहुंचने के लिए चाहिए चार कंधों का सहारा (VIDEO)

punjabkesari.in Monday, Sep 21, 2020 - 06:17 PM (IST)

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर वायरल होता वीडियो सांबा जिला की पंचायत कारड़ की हैं जहां सड़क सुविधा ना होने के कारण बीमार व्यक्ति को अपना इलाज करवाने के लिए चार कंधों का सहारा लेना पड़ता है। ताजा मामले में कारड़ पंचायत के गांव प्यूर की एक गर्भवती महिला जो कि अस्पताल में अपना चेक करवाने जा रही थी वो रास्ते में बीमार हो गई क्योंकि कारड़ पंचायत से लेकर सुंब तक कोई सड़क मार्ग नहीं है और जो पैदल रास्ता है वह काफी दुर्गम है। जिसमें एक पहाड़ को चढऩा पड़ता है फिर उसको उतरना पड़ता है। 

इस दुर्गम मार्ग पर आने-जाने के लिए और कोई साधन नहीं है। सिर्फ घोड़े और खच्चर ही यहां पर जा सकते हैं। किसी तरह से प्यूर गांव के लड़कों ने इस गर्भवती महिला को चारपाई पर लादकर सुंब अस्पताल में पहुंचाया। जिससे उसकी जान बच सकी। पंचायत में सड़क सुविधा ना होने के कारण लोगों में प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ काफी रोष है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News