पैदा होते ही विराट कोहली के बेटे ''अकाय'' के नाम का हुआ गलत इस्तेमाल...सामने आई बड़ी खबर

punjabkesari.in Wednesday, Feb 21, 2024 - 09:55 AM (IST)

नई दिल्ली: बाॅलीवुड और क्रिकेट जगत के  पावर कपल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 20 फरवरी, मंगलवार को इंटरनेट पर हलचल मचा दी, जब उन्होंने अपने दूसरे बच्चे के जन्म की घोषणा की। उन्होंने अपने बेटे का नाम 'अकाय' रखा। क्रिकेट जगत और बॉलीवुड के साथ-साथ उनके प्रशंसकों ने उनके जन्म की घोषणा के पोस्ट पर जमकर शुभकामनाएं दी।  

खबरों के बीच, कुछ सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने विराट के बेटे अकाय के नाम से ढेरों नकली सोशल मीडिया अकाउंट भी बना डाले।  स्टाग्राम पर अकाय कोहली नाम के कई फेक अकाउंट्स की बाढ़ आ गई। 

 कपल द्वारा शेयर किए गए अनाउंसमेंट पोस्ट में इस समय उनकी निजता का सम्मान करने का अनुरोध किया गया था, जिसका उनके अपने ही प्रशंसकों ने खुलेआम उल्लंघन किया। पोस्ट में लिखा है - ''अत्यधिक खुशी और प्यार से भरे दिल के साथ, हम सभी को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 15 फरवरी को, हमने अपने बच्चे अकाय और वामिका के छोटे भाई का इस दुनिया में स्वागत किया!

PunjabKesari

हम अपने जीवन के इस खूबसूरत समय में आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि इस समय कृपया हमारी गोपनीयता का सम्मान करें। प्यार और आभार, विराट और अनुष्का।”

टीम इंडिया से विराट का ब्रेक
हाल ही में विराट कोहली ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से बाहर होने का फैसला लिया था, विराट ने टेस्ट सीरीज छोड़ने का कारण निजी कारणों का हवाला दिया था। कई प्रशंसकों और मीडिया रिपोर्टों ने दावा किया कि यह उनकी पत्नी अनुष्का की गर्भावस्था के कारण था, लेकिन जोड़े ने पहले ही इसे आधिकारिक बनाने का विरोध किया। रिपोर्टों में यह भी दावा किया गया है कि विराट-अनुष्का लंदन चले गए है जहां उनके दूसरे बच्चे का जन्म होगा। वहीं अब इन सब खबरों पर विराम लग गया है और विराट-अनुष्का अपनी कंप्लीट फैमिली एंज्वाॅय कर रहे है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News