तो क्या BJP ने चुन लिया दिल्ली का नया मुख्यमंत्री? मिला ये संकेत

punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2025 - 03:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के परिणामों ने कई चौंकाने वाले मोड़ लिए हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और उनके करीबी सहयोगी मनीष सिसोदिया को हार का सामना करना पड़ा है। आम आदमी पार्टी को इस चुनाव में केवल 22 सीटें मिली, जबकि बीजेपी को रुझानों में 48 सीटें मिली। नई दिल्ली से भाजपा के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल को 3000 से अधिक मतों से शिकस्त दी है। अब सवाल यह उठ रहा है कि बीजेपी का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा?

कौन होगा दिल्ली का सीएम?
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बीजेपी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने हराया है। इस जीत के बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रवेश वर्मा मुख्यमंत्री पद के प्रमुख दावेदार हो सकते हैं। हालांकि, उन्होंने अब तक सीएम बनने से इनकार किया है, लेकिन इस जीत के बाद उनके नाम को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।
PunjabKesari
प्रवेश वर्मा की अमित शाह से मुलाकात
चुनाव जीतने के बाद, प्रवेश वर्मा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे। माना जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री पद को लेकर चर्चा हुई। इसी मुलाकात को लेकर यह सवाल उठ रहे है कि क्या बीजेपी के सीएम चेहरे प्रवेश वर्मा होंगे?
PunjabKesari
जीत के बाद प्रवेश वर्मा ने कही ये बात
वहीं, चुनाव जीतने के प्रवेश वर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि अंधेरा छट गया, सूरज निकल गया, कमल खिल गया। दिल्ली ने विकास चुना है। ये जीत दिल्ली के विश्वास की है, ये जीत दिल्ली के भविष्य की है, मैं हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी , गृहमंत्री अमित शाह जी , राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी के नेतृत्व और भारतीय जनता पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता की मेहनत और दिल्ली की जनता के विश्वास का आभारी हूं। दिल्ली के इस नए सवेरे के लिए समस्त दिल्लीवासियों को बधाई!
PunjabKesari
दिल्ली के विधानसभा चुनाव में सीटों का इतिहास
दिल्ली विधानसभा चुनाव में अक्सर जो नेता नई दिल्ली सीट जीतता है, वही मुख्यमंत्री बनता है। अरविंद केजरीवाल ने 2013, 2015 और 2020 में इस सीट से जीत हासिल की थी और मुख्यमंत्री बने थे। 2013 में उन्होंने शीला दीक्षित को हराया था। पहले शीला दीक्षित गोल मार्केट सीट से विधायक थीं, लेकिन 2008 में परिसीमन के बाद यह सीट नई दिल्ली में बदल गई और बाद में केजरीवाल ने यहां से लगातार जीत दर्ज की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News