केरल में राहत कार्यों पर अब तक 1,236 करोड़ रुपए खर्च

punjabkesari.in Saturday, Sep 15, 2018 - 12:56 AM (IST)

तिरुवनंतपुरम: केरल के उद्योग मंत्री ई पी जयराजन ने शुक्रवार को कहा कि पिछले महीने आई विनाशकारी बाढ़ से निपटने संबंधी राहत कार्यों पर केरल सरकार अब तक 1,236 करोड़ रुपए खर्च कर चुकी है। उन्होंने संवाददाताओं को बताया, ‘‘अभी तक 5.70 लाख परिवारों को 10,000 रुपए की तत्काल सहायता राशि प्रदान की गई।’’ 
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि कुछ दिनों में 42,000 और परिवारों को सहायता राशि दी जाएगी। मंत्री ने कहा कि बाढ़ में जान गंवाने वाले 193 लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये दिये गए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बाढ़ के कारण 40,000 करोड़ रुपए का शुरुआती नुकसान का आकलन किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार केंद्र सरकार को एक ज्ञापन सौंपकर राहत पैकेज की मांग करेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News