देश में कोरोना वायरस टीके की अब तक 2.26 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गईं: स्वास्थ्य मंत्रालय

punjabkesari.in Tuesday, Mar 09, 2021 - 12:01 AM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि देश भर में कोविड-19 टीके की अब तक 2.26 करोड़ से अधिक खुराक लाभार्थियों को दी गई हैं। मंत्रालय ने बताया कि सोमवार को रात नौ बजे तक कुल 16,96,588 खुराक दी गई।
PunjabKesari
देश में कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान शुरू हुए 52 दिन हो गए हैं। मंत्रालय ने अस्थायी रिपोर्ट के हवाले से कहा कि सोमवार को 14,30,954 लोगों को टीके की पहली खुराक दी गई, जबकि 2,65,634 स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को टीके की दूसरी खुराक दी गई। 

आंकड़ों के मुताबिक, टीके की पहली खुराक लगवाने वाले 10,33,480 लोगों की आयु 60 वर्ष से अधिक है, जबकि किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित 45-60 वर्ष आयु समूह के 1,78,257 लोगों को पहली खुराक दी गई है। रात नौ बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट के मुताबिक, देश में टीके की कुल 2,26,85,598 खुराक दी जा चुकी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News