कश्मीर में हिमपात से जलस्तर बहाल होने में मिलेगी मदद : उमर अब्दुल्ला

punjabkesari.in Sunday, Jan 25, 2026 - 07:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क : जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने रविवार को कहा कि इस केंद्रशासित प्रदेश में हुई बर्फबारी लोगों के लिए वरदान साबित हुई है, क्योंकि इससे पर्यटकों का आना शुरू हो गया है और जलस्तर भी बहाल होगा। अब्दुल्ला ने कहा कि घाटी में समय पर हुई बर्फबारी से लोगों को फायदा होगा, क्योंकि कम वर्षा से सूखे जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती थी।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री ने उत्तरी कश्मीर में बारामूला जिले के स्कीइंग रिसॉर्ट गुलमर्ग में पत्रकारों से कहा, ‘‘इस बार चिल्ला-ए-कलां में बर्फबारी हुई है, जो अच्छी बात है। लोग (पर्यटक) अब यहां आने लगे हैं, क्योंकि वे बर्फबारी का इंतजार कर रहे थे।'' उन्होंने कहा, ‘‘अगर यह बर्फबारी न होती तो गर्मियों में हमें पानी की कमी का सामना करना पड़ता।'' श्रीनगर समेत कश्मीर के कई हिस्सों में रविवार को फिर से हिमपात हुआ। इसके कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित हो गया। अब्दुल्ला ने बताया कि वह हिमपात के बाद की स्थिति का जायजा लेने के लिए शनिवार को यहां पहुंचे।

PunjabKesari

उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा किए गए पुनर्निर्माण कार्यों पर संतोष व्यक्त किया। भाजपा नेता तरुण चुघ द्वारा नेशनल कांफ्रेंस को जम्मू राज्य की मांग के लिए दोषी ठहराए जाने के बारे में पूछे जाने पर, अब्दुल्ला ने कहा कि उनकी पार्टी तो जम्मू-कश्मीर से लद्दाख के अलग होने के भी खिलाफ है। उन्होंने कहा, ‘‘उसने (भाजपा ने) लद्दाख को बर्बाद कर दिया है।

PunjabKesari

हम लद्दाख के अलग होने के खिलाफ रहे हैं और हम जम्मू के अलग होने के भी खिलाफ हैं। मैं कश्मीर में (भाजपा के) कई नेताओं और उनके करीबी लोगों के नाम बता सकता हूं, जिन्होंने यह मुद्दा उठाया है।'' अब्दुल्ला ने कहा कि अगर अलग जम्मू राज्य की मांग भाजपा का रुख नहीं है तो यह ‘अच्छी बात' है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News