उत्तराखंडः मौसम ने फिर ली करवट, चारधाम सहित ऊंचाई वाले इलाकों में हुई बर्फबारी

punjabkesari.in Tuesday, Feb 13, 2018 - 11:06 AM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। रविवार देर रात से राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात का सिलसिला शुरू हुआ, जो सोमवार शाम तक जारी था। हिमपात और बारिश के कारण राज्य भर में ठंडक बढ़ गई है। बारिश और हिमपात को खेती-बागवानी के लिए राहत भरा माना जा रहा है। 

चारधाम में हिमपात का सिलसिला जारी 
ज्यादातर इलाकों में सोमवार सुबह से बारिश शुरू हुई। चारों धाम सहित ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात हुआ है। धार्मिक आस्था के केंद्र केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री-यमुनोत्री और हेमकुंट साहिब सहित ऊंची पहाडियों पर रुक-रुक कर हिमपात का सिलसिला जारी था। प्रसिद्ध पर्यटक नगरी मसूरी और नैनीताल में भी बारिश हो रही है। 

बारिश ने बढ़ाया ठंड का पारा 
कुमाऊं मंडल में भी लगभग सभी स्थानों पर बारिश हुई। पिथौरागढ़ सहित मंडल के अधिकांश जिलों में ऊंची पहाडियों पर हिमपात हुआ है। राजधानी देहरादून और तीर्थनगरी हरिद्वार में बारिश के कारण ठंड बढ़ गई है। हालांकि, दून में बारिश काफी कम हुई है। वहीं, पहाड़ों पर बर्फबारी होने से पर्यटन से जुड़े शहरों के व्यापारियों के चेहरे भी खिल उठे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News