Snowfall से कश्मीर में जीवन अस्त-व्यस्त, बर्फ से ढकीं सड़कें...कई इलाकों में बत्ती गुल

punjabkesari.in Friday, Jan 08, 2021 - 04:27 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कश्मीर में मौसम में काफी सुधार के बावजूद श्रीनगर में शुक्रवार को लगातार छठे दिन जनजीवन प्रभावित रहा। यहां आंतरिक क्षेत्रों की सड़कें, संपर्क मार्ग और अन्य छोटी सड़कें बर्फ से ढकी रहीं, जिससे राहगीर और वाहनों की आवाजाही बहुत प्रभावित हुई। श्रीनगर के कुछ क्षेत्रों में जहां अंधेरा छाया रहा तो वहीं कुछ जगहों पर लगातार बिजली कटौती देखी गई। लोगों ने आरोप लगाया कि यहां पिछले छह दिनों से श्रीनगर नगर निगम (SMC) द्वारा कचरा नहीं उठाया गया है। बडशाह नगर के एक निवासी नाजिर अहमद ने बताया कि कुछ इलाकों में धूप की वजह से बर्फ पिघल गई है और सड़कों पर जल भराव हो गया है।

PunjabKesari

श्रीनगर के बडशाह नगर, नातिपोरा, आजाद बस्ती, नौगाम, चनापोरा और आसपास के इलाकों में सड़कें साफ नहीं की गई हैं। SMC के एक प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि सड़क एवं सीमा विभाग ने सड़कों और गलियों को साफ करने के लिए 48 JCB और 64 ट्रैक्टरों सहित 110 मशीनें ली थी और 900 किलोमीटर से अधिक लंबी सड़कों को साफ किया गया था। छोटी गलियों, जहां मशीनें नहीं पहुंच सकतीं, वहां एक हजार से अधिक कर्मचारियों ने हाथ से सफाई की। नातिपोरा के एक निवासी उमर गस्सी ने कहा कि अगर एसएमसी के पास बर्फ हटाने के लिए उचित उपकरण नहीं हैं तो उसे मुंबई में अध्ययन के दौरे के बजाय मशीनरी की खरीद पर धन का उपयोग करना चाहिए, क्योंकि बीएमसी का मुंबई में मानसून से निपटने का रिकॉर्ड बेहद खराब है। वहां क्या है जो वे वहां सीखेंगे? एसएमसी अधिकारी केवल छुट्टी मनाने जाना चाहते हैं और कुछ नहीं।''

PunjabKesari

भाजपा नेता मंजूर भट ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर प्रशासन के श्रीनगर में भारी हिमपात से अवरुद्ध सड़कों को साफ करने के दावे का खंडन करते हुए कहा था कि उन्होंने इस काम के लिए खुद व्यक्तिगत तौर पर JCB मशीन मंगाई है। इस पर श्रीनगर के महापौर जुनैद मट्टू ने प्रतिक्रिया देते हुए स्वीकार किया था कि श्रीनगर की 7500 गलियों से बर्फ हटाने के लिए एसएमसी के पास उचित उपकरण नहीं हैं लेकिन व्यवस्था में सुधार की कोशिश की जा रही है। 15 JCB मशीनें और ट्रक पूरे श्रीनगर में 15000 हजार गलियों को साफ करने के लिए पर्याप्त नहीं है। एसएमसी और अन्य विभागों को फावड़े से बर्फ साफ करते देखना शर्मनाक है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Related News