पेगासस स्पाईवेयर को लेकर बोलीं ममता बनर्जी- ‘स्नूपगेट'' को ‘वाटरगेट'' से ज्यादा खतरनाक, यह महा-आपातकाल

punjabkesari.in Thursday, Jul 22, 2021 - 07:02 PM (IST)

नेशनल डेस्कः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि पेगासस स्पाईवेयर का इस्तेमाल कर उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों, पत्रकारों, नेताओं और अन्य की जासूसी कराने का प्रकरण अमेरिका में रिचर्ड निक्सन के शासनकाल में सामने आए ‘वाटरगेट' प्रकरण से भी अधिक खतरनाक है। बनर्जी ने कथित जासूसी को ‘‘महा-आपातकाल'' करार दिया।

मुख्यमंत्री ने यहां राज्य सचिवालय में एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार ने सभी निष्पक्ष संस्थानों का राजनीतिकरण कर दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘पेगासस, वाटरगेट स्कैंडल से भी अधिक खतरनाक है, यह महा-आपातकाल है।'' बनर्जी ने कहा, ‘‘वे (भाजपा नेतृत्व) यहां तक कि अपने मंत्रियों और अधिकारियों पर भी विश्वास नहीं करते। मैंने सुना है कि उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कई लोगों के फोन टैप किए।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News