अब महज 50 से 60 रुपए में हो जाएगा सांप के काटे जाने का इलाज

punjabkesari.in Wednesday, Aug 29, 2018 - 01:52 PM (IST)

नई दिल्ली: भगवान न करे किसी को सांप काट ले, लेकिन अगर एेसी अनहोनी किसी केै साथ होती है तो घबराने की जरुरत नहीं। जानकारी मुताबिक IIT दिल्ली एक ऐसा दवा पर शोध कर रहा है जो किसी भी सांप के डसने पर कारगर होने के साथ-साथ मार्केट में मिल रही दूसरी दवाइयों से काफी सस्ती भी होगी। 

 जल्द ही बाज़ार में मिलने लगेगी दवा
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), दिल्ली के प्रोफेसर अनुराग राठौर ने इसे तैयार कर रहे हैं। उन्होंने इस पर अमेरिका के सैन जोस यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं के साथ मिलकर शोध किया है। पाउडर के तौर ये दवा जल्द ही बाज़ार में मिलने लगेगी। इस peptite का नाम है lithal toxin nutralising factor फिलहाल ऐसी दवाओं की कीमत 500 रु है। जो इस कामयाबी के बाद बमुश्किल 50-60 रु की होगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News