स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर किया शायराना पलटवार

punjabkesari.in Saturday, Oct 14, 2017 - 07:23 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के तर्ज पर ही उन्हें जवाब दिया है। ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत के 100वें पायदान पर खिसकने को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर शायराना अंदाज में हमला बोला था। इस ट्वीट के जवाब में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी एक शायरी ट्वीट कर कहा कि इसमें हैरानी की बात नहीं है कि राहुल प्रधानमंत्री को नीचा दिखाने की इच्छा में देश की छवि धूमिल कर रहे हैं।

स्मृति ईरानी ने अपने ट्वीट में लिखा कि, ऐ सत्ता की भूख-सब्र कर, आंकड़े साथ नहीं तो क्या/खुदगर्जों को जमा कर, मुल्क की बदनामी का शोर तो मचा ही लेंगे। और साथ ही एक और ट्वीट में लिखा कि आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी को नीचा दिखाने की चाहत में राहुल देश की छवि को भी धूमिल कर रहे हैं।


शुक्रवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने दुष्यंत कुमार की एक शायरी के साथ भूखमरी की स्थिति को लेकर केंद्र सरकार पर हमला किया था। उन्होंने ट्वीट किया था- भूख है तो सब्र कर, रोटी नहीं तो क्या हुआ/ आजकल दिल्ली में है जेरे-बहस ये मुद्दआ। उनके इस ट्वीट के बाद केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने पूछा कि राहुल गांधी दुष्यंत कुमार को कितना जानते हैं, देश पूछेगा? यूपीए की सरकार में देश के लोग कितना भूखे रहे हैं ये भी देश पूछेगा।

केरल का बनाया राजनीतिक कब्रगाह: ईरानी
फिलहाल, इस समय स्मृति ईरानी केरल के दौरे पर है। केरल में बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ जारी राजनीतिक हिंसा पर भी उन्होंने राज्य सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि राज्य के ऊर्जा मंत्री खुलेआम कहते हैं कि हां, हमने बीजेपी कार्यकर्ता को मारा है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि इस तरह के बयान देने के बाद कोई शख्स सरकार में कैसे बना रह सकता है? उन्होंने आगे कहा कि एक खूबसूरत राज्य को राजनीतिक कब्रगाह बनाने वाले राष्ट्रविरोधी तत्वों को संदेश चला गया है. केरल के लोग बीजेपी के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलने के लिए तैयार हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News