Air India Express: एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट से निकलने लगा धुंआ, बाल-बाल बची 148 यात्रियों की जांच

punjabkesari.in Friday, Oct 04, 2024 - 01:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क: तिरुवनंतपुरम से मस्कट के लिए रवाना हुए एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद अचानक धुआं उठने लगा। इस अप्रत्याशित स्थिति के चलते विमान को तुरंत वापस तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। विमान में मौजूद 148 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया, जिससे यात्रियों की जान बच सकी और सभी लोग सुरक्षित हैं।

क्या हुआ था उड़ान के दौरान?
विमान ने जैसे ही तिरुवनंतपुरम से उड़ान भरी, वैसे ही धुएं की मौजूदगी का पता चला। यह देखते ही विमान के पायलट ने सुरक्षा के मद्देनजर इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला लिया। एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता के अनुसार, सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित उतारा गया, और यात्रियों को आगे की यात्रा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।

कंपनी की प्रतिक्रिया
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि विमान से धुआं क्यों उठने लगा। इसके लिए विस्तृत तकनीकी जांच की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताया है और उनकी सुरक्षा को प्राथमिकता में रखा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News